Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Gam ma andhera ye jaldi dhal jayega,गम का अँधेरा ये,जल्दी ढल जाएगा,shyam bhajan

गम का अँधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,

गम का अँधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,
मन में भरोसा है,
मेरा बाबा आएगा,
लीले चढ़ आएगा,
मेरी लाज बचाएगा,
मेरी लाज बचाएगा,
गम का अंधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,
मन में भरोसा है,
मेरा बाबा आएगा।।

श्याम सुने ना ये हो नहीं सकता,
बस भक्तो के ये भाव परखता,
जो भाव अटल हो तो,
ये रुक नहीं पाएगा,
ये रुक नहीं पाएगा,
गम का अंधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,
मन में भरोसा है,
मेरा बाबा आएगा।।

आस पुराये रोता हसाये,
मेरा सांवरा हारे को जिताए,
विश्वास है ये मुझको,
मुझको भी जिताएगा,
मुझको भी जिताएगा,
गम का अंधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,
मन में भरोसा है,
मेरा बाबा आएगा।।

लहरे चाहे जितनी डराए,
तूफ़ा चाहे जितने भी आए,
‘निर्मल’ की नैया को,
मेरा श्याम चलाएगा,
मेरा श्याम चलाएगा,
गम का अंधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,
मन में भरोसा है,
मेरा बाबा आएगा।।

Leave a comment