Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Ekdin bole prabhu ramchandra me man ki baat batata hu,एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,मैं मन की बात बताता हूँ,balaji bhajan

एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,
मैं मन की बात बताता हूँ,


तर्ज – है प्रीत जहाँ की रीत सदा


एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,
मैं मन की बात बताता हूँ,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ।।
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम।




हनुमान हुए हैरान ये सुन,
बोले ऐसा ना संभव है,
मालिक सेवक के दबाये चरण,
ये नाथ नही ये संभव है,
ये महा पाप है मेरे प्रभु,
मैं जीते जी मर जाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ।।
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम।


प्रभु राम की वाणी सुनकर के,
हनुमान बड़े हैरान हुए,
इच्छा अजीब मेरे राम की है,
ये सुन के बड़े परेशान हुए,
ये अभी नहीं संभव है प्रभु,
जब होगा मैं बतलाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ।।
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम।


त्रेता के बाद युग द्वापर है,
द्वापर में अवसर पाओगे,
मैं मुरली बनकर आऊंगा,
तुम कान्हा बन कर आओगे,
होंठों से लगाना तुम मुझको,
मैं तेरे भक्त नचाउंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ।।
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम।


ये तुम जानो या मैं जानु,
प्रभु ओर कोई ये जाने ना,
मुरली के रूप में हनुमत है,
ये राम सिवा कोई जाने ना,
दोनो की रहेगी मर्यादा,
मैं दोषी ना कहलाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ।।
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम।


एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,
मैं मन की बात बताता हूँ,
तुम लेटे रहो हनुमान यहाँ,
मैं तेरे चरण दबाता हूँ।।
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम

Leave a comment