मेरा बिगड़ा मुकद्दर संभल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए। वक्त जो भी बुरा है निकल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।
आजमाया है मैंने सभी को यहां, इस जहां में सहारा मुझे ना मिला। थाम ले मेरा दामन तू मोहन अगर। फिर जमाने से मुझको ना होगा गिला।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺शामें गम मेरी खुशियों में ढल जाए। श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।
मेरा बिगड़ा मुकद्दर संभल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए। वक्त जो भी बुरा है निकल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।
था भरोसा हमें अपनों से बड़ा, हम हमेशा ही उनके लिए ही जिए। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺जब जरूरत पड़ी हमें गैर बनकर, फेर कर मुंह सभी छोड़ कर चल दिए। मेरी खुशियों का गुलशन खिल जाए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।
मेरा बिगड़ा मुकद्दर संभल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए। वक्त जो भी बुरा है निकल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।
मन भटकने ना देना मेरा सांवरे। है अंधेरा घना सारे संसार में।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मुझ पर अपनी दया की नजर डाल दे। बरसे रहमत सदा तेरे दरबार में।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मेरे हालात पल में बदल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।
मेरा बिगड़ा मुकद्दर संभल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए। वक्त जो भी बुरा है निकल जाए।श्याम मेरा अगर मुझको मिल जाए।