Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mat ghabra nadan shyam tera aayega,मत घबरा नादान,श्याम तेरा आएगा,shyam bhajan

मत घबरा नादान
श्याम तेरा आएगा

तर्ज,श्याम सुंदर मुख चंदा भजे मन गोविंदा

मत घबरा नादान
श्याम तेरा आएगा …२
आएगा वो आएगा..२
होलीले पे सवार
श्याम तेरा आएगा

मत घबरा नादान
श्याम तेरा आएगा …२

जब भी पुकारा
वो दौड़ा आया …२
भक्तों का दुःख
पल में मिटाया …२

ये निश्चय कर जान
कष्ट तेरा ताल जायेगा …२
जायेगा ताल जायेगा …२

मत घबरा नादान
श्याम तेरा आएगा …२

ये दुनिया है
गोरख धंधा ..२
मत होव माया
में अँधा ….२

सोच समझ अज्ञान
फिर पछतायेगा …२
पछतायेगा तू पछतायेगा …२
सोच समझ अज्ञान
फिर पछतायेगा …

साँचे मन से
जो कोई ध्यावे ..२
मन इच्छा फल
तुरत ही पावे …२

निश्चय हो कल्याण
अमर पड पायेगा..२
पायेगा तू पायेगा …२
निश्चय हो कल्याण
अमर पड पायेगा ..

सब भक्तों की
अटकी नैया …२
ठान उडी की
आजा कन्हैया..२

मानने हो विशवास
तू पार लगाएगा …२
पर लगाए तू पार लगाए …२
मानने हो विशवास
तू पार लगाएगा …

मत घबरा नादान
श्याम तेरा आएगा …२
आएगा वो आएगा..२
होलीले पे सवार
श्याम तेरा आएगा

मत घबरा नादान
श्याम तेरा आएगा …5

Leave a comment