छोटो सो चूहा लगे प्यारो हे गणपति बप्पा तुम्हरो।
बप्पा तुम्हरो ये चूहा तुम्हारो
छोटो सो चूहा लगे प्यारो,हे गणपति बप्पा तुम्हरो।
है छोटो चूहा शान प्यारी
एही पे बप्पा करत हो सवारी
जानत है ये जग सारा गणपति बप्पा तुम्हरा।
छोटो सो चूहा लगे प्यारो,हे गणपति बप्पा तुम्हरो।
है कितना प्यारो जो चूहा तुम्हरो,
घर घर में घुस कर करत है अनारो
बड़ो नटखट है चूहा जो न्यारो
हे गणपति बप्पा तुम्हरो
छोटो सो चूहा लगे प्यारो,हे गणपति बप्पा तुम्हरो।
रोजाइये के काट रहे कपडे हमारे,
आवे न पढ़ाई पकड़ पकड़ हारे
भप्पा मकसने देदो हमरो
हे गणपति बप्पा तुम्हरो
छोटो सो चूहा लगे प्यारो,हे गणपति बप्पा तुम्हरो।
छोटी छोटी आँखे दांत लागे आरी,
काटो हे जब से विपत पड़ी भारी
हास्य घर घर जो खोद डालो
हे गणपति बप्पा तुम्हरो
छोटो सो चूहा लगे प्यारो,हे गणपति बप्पा तुम्हरो।