Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Cham cham chamke mukhda Inka dekho mushak par hai biraje,चम चम चमके मुखड़ा इनका देखो मूषक पर है विराजे,ganesh ji bhajan

चम चम चमके मुखड़ा इनका देखो मूषक पर है विराजे।

चम चम चमके मुखड़ा इनका देखो मूषक पर है विराजे।
गूंज उठी है जय जय कारा ढोल नगाड़ा वाजे,
सारे जग ने पिया है बप्पा तेरे नाम का प्याला,
आला आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला।

मंडप सजाऊ सुनो डीजे लगाऊं,
बप्पा का डीजे में गाना बजाओ।
आओ भक्तो झूमे गाये इनके धुन में नाचे,
गणपति बप्पा मोरियाँ जय कारा खूब लगा के,
जिनके आने से फैला है चारो और उजाला
आला आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला।

जय देव जय देव मंगल मूर्ति दर्शन मातृ मनो कामना पूर्ति
मेरी भी तू सुनले बप्पा आया तेरे द्वारे
बीच भवर में मेरी नैया करदे पार किनारे,
तेरे सिवा न कोई और मेरा दुनिया में रखवाला
आला आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला।

चम चम चमके मुखड़ा इनका देखो मूषक पर है विराजे।
गूंज उठी है जय जय कारा ढोल नगाड़ा वाजे,
सारे जग ने पिया है बप्पा तेरे नाम का प्याला,
आला आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला।

Leave a comment