आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….
करो किरपा जगदम्बे भवानी,
उचे पहाड़ो से आओ महारानी,
अपने भक्तो में करो उपकार भवानी,
आओ आओ जी एक बार….
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….
बजरंगी को साथ में लाओ,
भेहरो जी को साथ लाओ,
आओ जी शेर पे सवार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…..
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….
लाल चुनरिया ओडके आना,
अपने भक्त को भूल ना जाना,
मेरे भी घर फेरा पाओ भवानी,
आओ आओ जी एक बार….
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….
एक नजर माँ हमपे करदो,
अपनी दया से झोली भरदो,
खोलो दया के भंगार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…..
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….
तेरे बिन माँ कौन हमारा,
बाह पकडलो देदो सहारा,
सच्चा है तेरा दरबार भवानी,
आओ आओ जी एक बार……
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….
आज रखा तेरा जगराता,
आज दास तुझे भजन सुनाता,
मेरा भी करदो बेडा पार भवानी,
आओ आओ जी एक बार
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….