Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Teri chokhat hi kismat hai meri shyam,तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम,shyam bhajan

तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम,

तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम, मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

मुझको अब कोई चिंता, ना कोई फिकर। है ठिकाना मेरा, सांवरे तेरा दर। सांवरे तेरा दर, तेरे चरणों का, मैं हो गया गुलाम।मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम, मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

तुमसे मांगू क्या, बिन मांगे इतना दिया। एक पत्थर से पारस, मुझे कर दिया
हाँ मुझे कर दिया, कैसे भूलूंगा तेरा मैं अहसान।मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम, मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

हर घडी लब पे, रहती है बातें तेरी। तेरी रहमत से चलती है, साँसे मेरी,हाँ साँसे मेरी।
तेरे हाथों में ‘शर्मा’ की है अब जान।मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम, मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम ।।

Leave a comment