Categories
श्याम भजन लिरिक्स

O sun ke baba shyam mera ek bana de kaam,ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,shyam bhajan

ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,

ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,
देख मेरी बात जो ठुकरावेगो,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,


ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,देख मेरी बात जो ठुकरावेगो,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,

पच्चीस की होगी छोरी, जाणे स सब काम,
पच्चीस की होगी छोरी, जाणे स सब काम,
तेरी कृपा से होग्या, छोरे का ‘सेट’ काम,
लोगां के ब्याव में जाऊँ मन ललचावे स,
बाजेगी कब शहनाई, सोच घबरावे स,
सुन ले ओ श्याम अब तो, जावे स प्राण,
सुन ले ओ श्याम अब तो, जावे स प्राण,
उम्र भर जो मुझको तडपावेगा,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,


ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,देख मेरी बात जो ठुकरावेगो,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,

घर में बैठी है बेटी, मन मेरो परेशान,
घर में बैठी है बेटी, मन मेरो परेशान,
रिश्ता घणा ही आवे, पर मांगे है दान,
ग्यारस है बाबा तेरी, इतनों सो वर दे,
जल्दी से ब्याह दे बेटी, चिंता मेरी हर ले,
जड़वा दे पाण बाबा, ल्याऊँ निशाँन बाबा,
जड़वा दे पाण बाबा, ल्याऊँ निशाँन बाबा,
आस मेरी आज जो तू ठुकरावेगो,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,


ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,देख मेरी बात जो ठुकरावेगो,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,

हारे का बना सहारा, लीले वाळा श्याम,
हारे का बना सहारा, लीले वाळा श्याम,
बारस के दिन दुखियारी माँ को बण गो काम,
ऐसो दयालु बाबा, पूरी करे आस है,
सबकी भरे स झोळी, सुने फरियाद स,
भग्तां रो मान बाबा, भग्तां री शान,
भग्तां रो मान बाबा, भग्तां री शान,
श्याम धणी के चरणों में जो झुक जावेगो,
कहे दास आज, मेरे बाबा से, वो सबकुछ पावैगो।


ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,
ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,
देख मेरी बात जो ठुकरावेगो,
भक्तां के बीच में ए श्याम धणी सरकार,
झूंठो पड़ जावेगो,
ओ सुण ले बाबा श्याम, मेरा एक बना दे काम,
छोरी का कर दो ब्याह, पोता को रख दो नाम,

Leave a comment