Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Nain mile baat bani baat bani prem badha me prem me tere kho gaya,नैन मिले बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा, मैं प्रेम में तेरे खो गया,shyam bhajan

नैन मिले बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा, मैं प्रेम में तेरे खो गया

नैन मिले बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा, मैं प्रेम में तेरे खो गया। ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

प्यार मिला जो तेरा मुझको, कर दिया जीवन अर्पण तुझको। बरसी मुझ पर तेरी मेहर, ऐसा हुआ मुझ पर असर।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 तन मन को मेरे बिगो गया।ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

नैन मिले बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा, मैं प्रेम में तेरे खो गया। ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

नैनों में बसी तेरी सुरतिया, कानों में बजती तेरी मुरलिया देखता मैं जिधर जिधर, आता मुझे तू ही नजर।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मैं तेरे सपनों में खो गया। ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

नैन मिले बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा, मैं प्रेम में तेरे खो गया। ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

लगन लगी मुझे तेरी जब से, मस्ती में जी रहा मैं तब से। प्रेम में तेरे जो बहा, होश नहीं खुद को रहा। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺ना जाने मुझको क्या हो गया। ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

नैन मिले बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा, मैं प्रेम में तेरे खो गया। ओ सांवरिया में तेरा हो गया।

Leave a comment