Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jay Shri Shyam bol aaYega aayega Baba aaYega,जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा,shyam bhajan

जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।

तर्ज, धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले

जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा

तु बन जा उसका बावरा, संग संग रहे तेरे सांवरा।जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।

जग में हारे का वही सहारा है, जिसने दिल से उसे पुकारा है यह जानते नहीं, पहचानते नहीं, मेरे श्याम को जो मानते नहीं।🌺🌺🌺🌺🌺 नीले चढ़कर वह आएगा, हारे का साथ निभाएगा।

जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।

मत हो जाना तुम उदास मजबूर। नहीं है खाटू वाला तुमसे दूर। यह जान ले, पहचान ले, मेरे श्याम को तो मान ले। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺यह मोर छड़ी को घूमाएगा। सब कस्ट तेरे लिए जाएगा

जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।

सब भक्तों की एक ही बात है, श्याम बिना ना कोई औकात है।यह जान ले, पहचान ले, मेरे श्याम को तो मान ले।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 खाटू से चलकर आएगा तुझे अपने सीने से लगाएगा।

जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा।

Leave a comment