Categories
राम भजन लिरिक्स

Sankat me aaj laxman ke pran ho pade ram to pade,संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े,ram bhajan

संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

अब किसके लिए हो मेरे हनुमान हो खड़े।राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

यह रात काली ना काटे कटेगी, जब तक ना बूटी हनुमत को मिलेगी।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺गया मेरा धीर है,बोलता ना वीर है।कैसे लखन मेरे आज सो पड़े।राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

आश मेरी अब तो तुम्ही पर टिकी है।चिंता मेरी बजरंग तुम्ही ने हरी है। भोर ना हो जाए देर ना हो जाए।संकट पे भारी तुम ही तो पड़े।राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

सीता की परवाह ना,ना अपने हाल की। चिंता है माता सुमित्रा के लाल की। अवध कैसे जाऊंगा मुंह क्या दिखाऊंगा। भाई मुझे है प्यारे तीनों बड़े। राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

संकट में आज लक्ष्मण के प्राण हो पड़े, राम रो पड़े हो तेरे राम रो पड़े।

Leave a comment