Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Japne do japne do mujhe guruji ki mala japne do,जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो,guru bhajan

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

गुरु जी के द्वारे गणपत जी भी आए। गणपत जी आए संग में रिद्धि सिद्धि लाए। जलने दो जलने दो मेरे गणपत की जोत जलने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

गुरु जी के द्वारे ब्रह्मा जी भी आए। ब्रह्मा जी भी आए संग में ब्रह्माणी को लाए। होने दो होने दो फूलों की वर्षा होने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

गुरु जी के द्वारे विष्णु जी भी आए। विष्णु जी भी आए संग में लक्ष्मी जी को लाए। होने दो होने दो अन धन की वर्षा होने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

गुरु जी के द्वारे भोले बाबा आए। भोले बाबा आए संग में गोरा मैया लाए। चढने दो चढने दो भांग धतूरा चढ़ने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

गुरु जी के द्वारे कान्हा जी भी आए। कान्हा जी आए राधा जी को लाए। लगने दो लगने दो माखन का भोग लगने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

गुरु जी के द्वारे मैया जी भी आई। मैया जी भी आई संग में ढोलक चिमटा लाइ। होने दो होने दो मेरे गुरु जी का सत्संग होने दो।

जपने दो जपने दो, मुझे गुरुजी की माला जपने दो।

Leave a comment