Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chode na ye mushkil me thame rahta hath mera,छोड़े ना ये मुश्किल में,थामे रहता हाथ मेरा,shyam bhajan

छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,

तर्ज,तेरा जैसा यार कहां

छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।

जिस दिन से तू मिला है,
गुलशन मेरा खिला है,
पहले तो कभी कभी था,
अब तो ये सिलसिला है,
सोचूं जो भी चुटकियो में,
बनता है काम मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।



छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।

भूलूंगा मैं कभी ना,
मेरे रंजो गम मिटा के,
बैठा दिया फलक पे,
मुझे गोद में उठा के,
चलता ही जाऊं जिधर,
जैसा फरमान तेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।



छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।


ऐ साँवरे बिहारी,
तुझे रोज ही मनाए,
गुणगान तेरा ना हो,
वो दिन कभी ना आए,
‘लहरी’ मेरी आरजू तू,
तू ही अरमान मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।



छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।

Leave a comment