Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Apna mujhe banake charno re mujhe laga ke kismat badal di meri,अपना मुझे बना के, चरणों से मुझे लगाके, किस्मत बदल दी मेरी,shyam bhajan

अपना मुझे बना के, चरणों से मुझे लगाके,
किस्मत बदल दी मेरी,

तर्ज,दिल में तुझे बिठा कर कर लूंगी मैं बंद आंखे

अपना मुझे बना के, चरणों से मुझे लगाके,
किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी

चुन के कांटे राहो से फूलो की सेज सजाये ,
प्यार के प्यासे सेवक की तूने जन्मो की प्यास बुझायी ।
नजरो से नजर मिला के, मुझ पर करुना बरसाके,
किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी।

अपना मुझे बना के, चरणों से मुझे लगाके,
किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी।


बिन रंगो की जिंदगी थी, ना था सुख का उजाला।
रोशन कर दी प्यार से तूने, खुशियों से रंग डाला।
सपनो को सफल बनाके, मन में तेरे भाव जगाके। किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी।

अपना मुझे बना के, चरणों से मुझे लगाके,
किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी।


मुझ निर्गुण बेकाबिल को तूने, ऐसा काम दिया है
तेरे नाम के गीतों को सुन, मेरा नाम दिया है
मुझको गले लगाके, सेवा में मुझे लगाके ,
किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी

अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगाके
किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी

Leave a comment