तेरी मेरी कहा जोड़ी, कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
तूं कालो तेरी कमली काली, उसने कह रही राधा प्यारी। करे है सीना जोरी,कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
तेरी मेरी कहा जोड़ी, कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
जब हम यमुना नहाने जावे, छलिया म्हारे चीर चुरावे। करें माखन चोरी, कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
तेरी मेरी कहा जोड़ी, कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
मैं राजा की राजदुलारी, तू लागे मने नीरा भिखारी। अकल कहां गई तोरी,कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
तेरी मेरी कहा जोड़ी, कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
जब हम दूध बेचने जावे, रस्ता में तुम बैठयो पावे।करे मोते बलजोरी,कन्हैया तू कारो मैं गोरी।
तेरी मेरी कहा जोड़ी, कन्हैया तू कारो मैं गोरी।