Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kyaki hai naraji kuch bolo to sahi,क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही,shyam bhajan

क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही

क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही

कैसे तुम हो भक्तों से दूर सांवरे
तुम तो नहीं हो मजबूर सांवरे
आके अपने बच्चों की सुध ले लो तो सही,
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।


क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।


मन में रखों ना कोई बात सांवरे,
भूल चूक अब तो करदो माफ़ सांवर
श्रद्धा के अंसुवन से खुद को भिगोलो तो सही।
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।


क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।


किस कारण ये गुस्सा तेरा आज बढ़ गया,
बाबा तू क्यों ज़िद पे अपने आज अड़ गया,
मनकी बात बाबा कभी टटोलो तो सही,
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।

क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।

बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही
क्या की है नाराज़ी कुछ बोलो तो सही
बाबा अपने मंदिर का पट खोलो तो सही।

Leave a comment