तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके,
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके,
प्रीत हमारी है जग में न्यारी जानता सारा जहान राधिके,
तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके।
फूलो के जैसा कोई भवरा मंडराये,
कान्हा तेरी और राधे खीचा चला आये
कहे चाहे कोई बेईमान राधिके
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके।
तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके,
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके,
जब तक रहेगे ये धरती अम्बर,
हम तो इक दूजे के रहेगे बनकर
तुम से हो मेरी पहचान राधिके
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके।
तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके,
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके,
झूठा है जग और प्रीत अमर है।
पर सब को कहा इसकी कदर है,
कोई कोई करे पहचान राधिके
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके।
तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके,
तेरी जान में वसी है मेरी जान राधिके,
प्रीत हमारी है जग में न्यारी जानता सारा जहान राधिके,
तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके।