Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Najar me aa jao ghanshyam akhe char ho jaye,नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,krishna bhajan

नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,

नजर में आ जाओ,
नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,
तुम्हे दिल में बिठा लू और बाते चार हो जाए,
नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,
तुम्हे दिल में बिठा लू और बाते चार हो जाए,

बड़ी ही बेकरारी है के तेरी इंतजारी है,
ये तेरी संवरी सूरत मुझे तो जान से प्यारी है,
ज़रा तुम सामने बैठो तेरा दीदार हो जाए,
नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,
तुम्हे दिल में बिठा लू और बाते चार हो जाए,

कही लगता नहीं प्यारे मेरा ये दिल तुम्हारे बिन,
ना कट ती है मेरी राते न कट ता है मेरा दिन,
तुम्हारे नाम के सदके ये जीवन पार हो जाये,
नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,
तुम्हे दिल में बिठा लू और बाते चार हो जाए,

तुम्हारे ही भरोसे पर है छोड़ा इस ज़माने को,
मिले ब्रिज वास अब थोड़ा तुम्हारे इस दीवाने को,
तुम्हारे पागलो से अब मुझको तो प्यार हो जाये,
नजर में आ जाओ घनश्याम आँखे चार हो जाए,
तुम्हे दिल में बिठा लू और बाते चार हो जाए,

Leave a comment