यह तो बता दो बरसाने वारी,में कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा,में कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा।यह तो बता दो बरसाने वारी,में कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
ना पूछो किए मैने अपराध क्या क्या, कहीं यह जमीन आसमा हिल ना जाए।🌺🌺🌺🌺🌺जबतक श्री राधा रानी क्षमा ना करोगी,में कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺यह तो बता दो बरसाने वारी,में कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
बहुत ठोकरें खा चुका जिंदगी में,तमन्ना तुम्हारे दीदार की हैं।जबतक श्री राधा रानी दया ना करोगी,में कैसे तुम्हारे भजन छोड़ दूंगा।🌺🌺यह तो बता दो बरसाने वारी,में कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी,लेकिन तुम मेरी आखरी बात सुन लो।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मुझको जो राधा रानी दर से हटाया,तुम्हारे ही दर पे,में दम तोड़ दूंगा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺यह तो बता दो बरसाने वारी,में कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।