Categories
tulsi ji bhajan

Meri Tulsa ki aayi hai barat,mere aangan me,मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में,tulsi ji bhajan

मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।

मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।में तो बाटूंगी थाल गिलास,मेरे आंगन में।🌺🌺🌺में तो नाचूंगी लेके रुमाल,मेरे आंगन में।दूल्हा आए है शालिग्राम,मेरे आंगन में।

शीश तुलसा के टीका सोहे,झुमका पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।

गले तुलसा के हरवा सोहे,हाथ तुलसा के चुडला सोहे।माला पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।

कमर तुलसा के तगड़ी सोहे,पैर तुलसा के पायल सोहे।बिछुवा पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।

अंग तुलसा के लहंगा सोहे,अंग तुलसा के चोली सोहे।चुनरी पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।

Leave a comment