मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।में तो बाटूंगी थाल गिलास,मेरे आंगन में।🌺🌺🌺में तो नाचूंगी लेके रुमाल,मेरे आंगन में।दूल्हा आए है शालिग्राम,मेरे आंगन में।
शीश तुलसा के टीका सोहे,झुमका पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।
गले तुलसा के हरवा सोहे,हाथ तुलसा के चुडला सोहे।माला पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।
कमर तुलसा के तगड़ी सोहे,पैर तुलसा के पायल सोहे।बिछुवा पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।
अंग तुलसा के लहंगा सोहे,अंग तुलसा के चोली सोहे।चुनरी पे आई है बहार,मेरे आंगन में।🌺मेरी तुलसा की आई है बारात,मेरे आंगन में।