चलो देख आए नंद घर लाला हुआ ।यदुवंश के कुल का उजाला हुआ। चलो देख आएं….
सखी ब्रज के सब ग्वाल,होकर दिल में खुशहाल। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बैयां गर्दन में डाल, नाचे दे दे कर ताल।🌹 आज नंद का नसीबा उजाला हुआ।
चलो देख आए नंद घर लाला हुआ ।यदुवंश के कुल का उजाला हुआ। चलो देख आएं….
सभी हिल मिल के ग्वाल, करें जय जय गोपाल।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बाजे शंख घड़ियाल, जनम लिंहो नंदलाल। झूले अंगना में पलना जहां डाला हुवा।
चलो देख आए नंद घर लाला हुआ ।यदुवंश के कुल का उजाला हुआ। चलो देख आएं….
आज ब्रज में महाराज, करने भक्तों का काज। जुड़ा सारा समाज, करो दर्शन सब आज।🌹 सुख नैनो को पहुंचाने वाला हुआ।🌹🌹🌹
चलो देख आए नंद घर लाला हुआ ।यदुवंश के कुल का उजाला हुआ। चलो देख आएं….
देखो गोकुल की ओर, सावन भादो का शोर। बोले पक्षी वन मोर, मानो बदरी की घोर।🌹 बूंद आनंद की बरसाने वाला हुआ।🌹🌹
चलो देख आए नंद घर लाला हुआ ।यदुवंश के कुल का उजाला हुआ। चलो देख आएं….