तर्ज,देखा एक ख्वाब
हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए। सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए। 🦚🦚🦚🦚🦚🦚सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए। मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए।हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए।सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।
मेरी आंखों के तुम तो तारे हो। जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो।२।🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚 रूठे सारी दुनिया तुम रूठना नहीं। मुझको तेरी प्यार की बरसात चाहिए।२।🦚🦚🦚🦚🦚हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए।सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।
मेरी दुनिया को तुम बसाए हो। मेरी सांसो में तुम समाए हो।२।🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे। सपनों में आते रहो वो रात चाहिए।🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए।सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।
मुझ पर तेरी कृपा यू कम ना है। फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है।🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚 मर ना जाऊं श्याम तुमको याद करके। जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए।🦚🦚🦚हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए।सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।