तर्ज, होलिया में उड़े री गुलाल
होंगी जो पूरी नौ रात, मैया की विदाई होगी। मैया की विदाई होगी। मैया की विदाई होगी। सोचूं में सारी सारी रात, मैया की विदाई होगी।
मातृ मिलन का अनुपम मेला।२। आए कभी ना बिछड़न बेला।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कैसे कटेंगे दिन रात, मैया जब विदाई होगी।सोचूं में सारी सारी रात, मैया की विदाई होगी।होंगी जो पूरी नौ रात, मैया की विदाई होगी।
नयन निरंतर नीर बहावे।२। चित् डूबे मन बहका जाए।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 पूरी हुई ना सौगात। क्यूं मैया तूं विदाई होगी।सोचूं में सारी सारी रात, मैया की विदाई होगी।होंगी जो पूरी नौ रात, मैया की विदाई होगी।
लाल कहे मां अब ना जाओ।२। जाओ तो यह वर देकर जाओ।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हरदम रहूंगी तेरे साथ। मेरी ना विदाई होगी।सोचूं में सारी सारी रात, मैया की विदाई होगी।होंगी जो पूरी नौ रात, मैया की विदाई होगी।