Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Morchadi hatho me sohe, मोर छड़ी हाथाें में सोहे है बाबा श्याम,श्याम भजन

मोर छड़ी हाथों में, सोहे हैं बाबा श्याम।

तर्ज,सावन का महीना

मोर छड़ी हाथों में, सोहे हैं बाबा श्याम।🦚 मोर मुकुट कानों में कुंडल, तन केसरीयो श्याम।

लीले की सवारी लगे, तने प्यारी प्यारी।🦚🦚 लीलेरी चाल बाबा जग से निराली।🦚🦚🦚 भीड़ पड़े जब म्हापर ले आओ बाबा श्याम।मोर मुकुट कानों में कुंडल, तन केसरीयो श्याम।

मोर मुकुट माथे तिलक बिराजे। 🦚🦚🦚🦚गल वैजयंती माला साजे।🦚🦚🦚🦚🦚तीन बाण धारी है सांवरिया थारो नाम।मोर मुकुट कानों में कुंडल, तन केसरीयो श्याम।

कईयां बताऊं मैं कब कब आयो।🦚🦚🦚 जब भी बुलाया तने दौड़ो दौड़ो आयो।🦚🦚 पल में काम बनायो खाटू वालो श्याम।मोर मुकुट कानों में कुंडल, तन केसरीयो श्याम।

Leave a comment