तर्ज, इन्हीं लोगों ने
नैना तुम्हारे।२ नैना तुम्हारे जादूगारे सांवरिया प्यारे।
जी भर के जिसने, इनको निहारा।२ वह तो भये हैं मतवारे। सांवरिया प्यारे। नैना तुम्हारे..
जो तेरे नैनों से, नैना मिलाये।२। उन पर जुलम कर डारे। सांवरिया प्यारे। नैना तुम्हारे…
पागल बनाने की, इनमें कला है।२। यह मोटे मोटे कारे कारे। सांवरिया प्यारे। नैना तुम्हारे…
कितने ही इनसे, घायल हुए हैं ।२।खंजर सा दिल में उतारे। सांवरिया प्यारे। नैना तुम्हारे…
हम पर भी कान्हा, जादू चलाओ।२। भक्तों का दिल यह पुकारे। सांवरिया प्यारे। नैना तुम्हारे..