Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Thath hai nirale khatu ke darwar me, ठाट है निराले खाटू के दरबार में,श्याम भजन,तर्ज,आज हरी आए विदुर

ठाट है निराले खाटू के दरबार में

ठाट है निराले खाटू के दरबार के।🌹🌹🌹चांदी का सिंहासन सुंदर,श्याम हमारे बैठे जिसपर।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹रंग बिरंगे बागे तन पर, जचते है दातार के। ठाट है……

पांच आरती नित की होती, जगमग करती अखंड ज्योति।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 चमक रहे हैं हीरे मोती, बाबा के सिंगार में। ठाठ है….

गोपीनाथ की मुरली बाजे, भोले सपरिवार विराजे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 खड़ी है दुनिया दरवाजे पर, दर्शन पवन कुमार के ।ठाठ है….

दूर-दूर से यात्री आवे,चरणों में अरदास लगावे। खाली झोली भर भर जावे, कमी नहीं भंडार में। ठाठ है…

जिनका है दरबार से नाता,जीवन भर वो मौज उड़ाता।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सांवरा जिससे खुश हो जाता, सुखी वही संसार में। ठाठ है….

Leave a comment