Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Khiwaiya le chal parli par,सांवरिया ले चल परली पार, राधा भजन

खिवैया ले चल परली पार ।🦚🦚🦚🦚सांवरिया ले चल परली पार।

खिवैया ले चल परली पार ।🦚🦚🦚🦚सांवरिया ले चल परली पार। 🦚🦚🦚🦚जहां बिराजे राधे रानी, अलबेली सरकार। सांवरिया ले चल….

गुण अवगुण सब तेरे अर्पण।🦚🦚🦚🦚 पाप पुण्य सब तेरे अर्पण।🦚🦚🦚🦚🦚 बुद्धि सहित मन तेरे अर्पण।🦚🦚🦚🦚🦚 यह जीवन भी तेरे अर्पण।🦚🦚🦚🦚🦚🦚 मैं तेरे चरणों की दासी, तुम हो प्राण आधार ।सांवरिया ले चल….

जग कि कुछ परवाह नहीं है।🦚🦚🦚🦚🦚 तेरे बिन कोई चाह नहीं है ।🦚🦚🦚🦚🦚और सुझती राह नहीं है।🦚🦚🦚🦚🦚🦚 जग में कोई अपना ही नहीं है।🦚🦚🦚🦚 मेरे प्रीतम मेरे माझी, कर दो बेड़ा पार। सांवरिया ले चल…

आनंद धन जहां बरस रहा है।🦚🦚🦚🦚 पत्ता पत्ता हरष रहा है।🦚🦚🦚🦚🦚🦚 पी पी कर कोई सरस रहा है।🦚🦚🦚🦚 भक्त बिचारा तरस रहा है।🦚🦚🦚🦚🦚 बहुत हुई अब हार गई मैं, ना छोड़ो मझदार। सांवरिया ले चल…

Leave a comment