Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Maine jholi fela di kanhaiya, मैने झोली फैला दी कन्हैया,कृष्ण भजन

मैंने झोली फैला दी कन्हैया अब खजाना तूं, प्यार का लुटा दे।

मैंने झोली फैला दी कन्हैया अब खजाना तूं, प्यार का लुटा दे।

आया बनके मैं प्रेम पुजारी, आया बनके मैं दरका भिखारी ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️इतना दे दे मुझे तुम दयालु, मांगने से तूं पीछा छुड़ा दे। मैंने झोली….

मुझको इतनी शर्म आ रही है,ना जुबॉ से कहीं जा रही है।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ हो सके तो दया कर दयालु, अपनी सेवा में मुझको लगाले। मैंने झोली…

ऐसे कब तक चलेगा गुजारा, थाम ले आकर दामन हमारा ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️सबकी बिगड़ी बनाते हो मोहन, आज मेरी भी बिगड़ी बना दे। मैंने झोली….

आज बनवारी दिल रो रहा है, जो कभी ना हुआ हो रहा है।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ यह तमन्ना है मरने से पहले, अपना दर्शन मुझे भी करा दे। मैंने झोली….

Leave a comment