मैंने झोली फैला दी कन्हैया अब खजाना तूं, प्यार का लुटा दे।
आया बनके मैं प्रेम पुजारी, आया बनके मैं दरका भिखारी ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️इतना दे दे मुझे तुम दयालु, मांगने से तूं पीछा छुड़ा दे। मैंने झोली….
मुझको इतनी शर्म आ रही है,ना जुबॉ से कहीं जा रही है।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ हो सके तो दया कर दयालु, अपनी सेवा में मुझको लगाले। मैंने झोली…
ऐसे कब तक चलेगा गुजारा, थाम ले आकर दामन हमारा ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️सबकी बिगड़ी बनाते हो मोहन, आज मेरी भी बिगड़ी बना दे। मैंने झोली….
आज बनवारी दिल रो रहा है, जो कभी ना हुआ हो रहा है।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ यह तमन्ना है मरने से पहले, अपना दर्शन मुझे भी करा दे। मैंने झोली….