दया करो तो अभी ना कर दो, दयालु फिर कब दया करोगे।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ सुनाई होगी न जाने कब तक, पुकार यूं ही सुना करोगे।
तेरे समुद्र ने क्या कमी है, मुझे है बूंदे दो चार काफी।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ज्यादा दे दो तुम्हारी मर्जी, नहीं तो इतनी दातार काफी।
भंवर में बेबस पड़ी है नईया, सहारा देखू तुम्हारा कब तक।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️करो किनारे पर जल्दी आ कर, हुई जो देरी तो क्या करोगे।
अगर तुम्हारी दया न होगी, तो श्याम मेरी गुजर ना होगी।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ खताएं मेरी जरूर लाखों, हे श्याम तुम ही क्षमा करोगे।