Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tere aage laj mujhe aati nahi, जैसा चाहो मुझे समझना,श्याम भजन

जैसा चाहो मुझे समझना,बस इतना है तुमसे कहना

जैसा चाहो मुझे समझना,बस इतना है तुमसे कहना।💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦मांगने की आदत जाती नही💦💦💦💦💦तेरे आगे लाज मुझको आती नही।

बड़े बड़े पैसेवाले भी,तेरे द्वारे आते हैं।💦💦मुझको ये मालूम है बाबा,तुमसे मांग के खाते हैं।💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦देने में तुम हिचकाते नही।तेरे आगे….

तुम से बाबा शर्म करूं तो,और कहां में जाऊंगा।💦💦💦💦💦💦💦💦💦अपने इस परिवार का खर्चा,बोल कहां से लाऊंगा। 💦💦💦💦💦💦💦💦💦दुनियां तो बिगड़ी बनाती नही।तेरे आगे…

तुम तो करते मेरी चिंता,खूब गुजारा चलता है।कहेंगे हम ये तुमसे ज्यादा,कोई नही और अपना है।💦💦💦💦💦💦💦💦💦झोली हर कहीं फैलाई जाती नही।💦💦💦तेरे आगे..

Leave a comment