Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kisne dekha usko lekin, खाटू वाला श्याम है मेरा मेरे दिल के पास है

खाटू वाला श्याम है मेरा मेरे दिल के पास है

तर्ज,जानेवाले एक संदेशा

किसने देखा उसको लेकिन,मन में ये विश्वास है। 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳खाटू वाला श्याम है मेरा मेरे दिल के पास है।

अंतर्यामी को पगले तूं,खोज रहा आकारों में।नही मिलेगा मेरा बाबा,मंदिर की दीवारों में।🌳इस गरीब की आंखों में ही,श्याम धनी का वास है।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳खाटू वाला….

करमा के खीचड़ में बसता,मीराके उस प्यारमें।नरसी की हुंडी में बैठा, गज की करुण पुकारमें।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳सच्चे मनसे जो भी पुकारे,पल में हुआ आभास है।खाटू वाला …

कहीं जोत में लीला घोड़ा,छम छम नाच दिखाता है।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳जय श्री श्याम किसी सेवक की,रोटी पे छप जाता है।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳यहीं कहीं बैठा वो छुपकर, निज भक्तों के पास है।खाटू वाला..

छप्पन भोग का लोभ नही उसे,प्रेम से रूखा खाता है।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳जो करता है प्रेम से पूजा,उसको ही फरमाता है।🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳पल में चमके उसके सितारे,बात यही तो खास है।खाटू वाला..

Leave a comment