Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jab jab mujhpar bipda aaye, जब जब मूझपर बिपदा आए,श्याम भजन

जब जब मुझ पर विपदा आए, जब जब ये मन घबराता है

तर्ज,क्या मिलिए ऐसे लोगों से

जब जब मुझपर विपदा आए,जब जब ये मन घबराता है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟मुझे गले से लगाता है कान्हा,सर पे हाथ फिराता है।

लोग ये समझे में हूं अकेला,मेरे साथ कन्हैया है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟लोग ये समझे डूबरहा में, चलरही मेरी नैया है।जब जब लहरें आती है,ये खुद पतवार चलाता है।मुझे गले से….

जिसके आंसू कोई न पौछे,कोई न जिसको प्यार करे।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟जिसके साथ ये दुनिया वाले मतलब का व्यवहार करे।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 दुनियां जिसको है ठुकराए,उसे ये पलकों पे बिठाता है। मुझे गले से….

प्रेम की डोर बंधी प्रियतम से,जैसे दीपक बाती है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟कदम कदम पर रक्षा करता,ये सुख दुःख का साथी है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟जब रस्ता नही सूझे मुझको,ये प्रेम का दीप जलाता है।मुझे गले से..

Leave a comment