तर्ज,क्या मिलिए ऐसे लोगों से
जब जब मुझपर विपदा आए,जब जब ये मन घबराता है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟मुझे गले से लगाता है कान्हा,सर पे हाथ फिराता है।
लोग ये समझे में हूं अकेला,मेरे साथ कन्हैया है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟लोग ये समझे डूबरहा में, चलरही मेरी नैया है।जब जब लहरें आती है,ये खुद पतवार चलाता है।मुझे गले से….
जिसके आंसू कोई न पौछे,कोई न जिसको प्यार करे।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟जिसके साथ ये दुनिया वाले मतलब का व्यवहार करे।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 दुनियां जिसको है ठुकराए,उसे ये पलकों पे बिठाता है। मुझे गले से….
प्रेम की डोर बंधी प्रियतम से,जैसे दीपक बाती है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟कदम कदम पर रक्षा करता,ये सुख दुःख का साथी है।🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟जब रस्ता नही सूझे मुझको,ये प्रेम का दीप जलाता है।मुझे गले से..