संकट मोचन बालाजी का ध्यान करना। हां हां ध्यान करना,तुझे राम मिल जायेंगे।🍁🍁🍁 राम मिल जायेंगे,जी श्याम मिल जायेंगे।संकट…….
रोम रोम में राम बसे हैं,राम के आज्ञाकारी।🍁 अरे राम प्रभु की सांझ सवेरे करता चौकीदारी।बालाजी के नाम का गुणगान करना, गुणगान करना,तुझे राम मिल जायेंगे।संकट…
राम नाम की माला जपता,हृदय राम बसाए।अरे चीर के सीना बजरंगी श्री,राम का दर्श कराए।🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 बालाजी की महिमा का गुणगान करना, गुणगान करना तुझे राम मिल जायेंगे।संकट..
मिलना हो गर राम से तुमको,बालाजी को मनाओ।🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁। खुश हो जाए बजरंगी तो,राम की किरपा पाओ।बालाजी से तुम,फरियाद करना।फरियाद करना। तुझे राम मिल जायेंगे।संकट…