पार करो मेरा बेड़ा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।छाया है घोर अंधेरा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।
गहरी नदियां नाव पुरानी,दया करो ओ शीश के दानी।सबको आसरा तेरा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।
में निर्गुण गुण मुझमें न कोई,बाबा जगादो किस्मत सोई। देखो न अवगुण मेरा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।
खाटूवाले तेरी जोत जगाई,एक झलक की आश लगाई।हृदय करो बसेरा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।
भक्तों को बाबा ऐसा वर दो,प्यार की एक नजर तुम कर दो। लूटे पाप लूटेरा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।
बाबा हम तो दर तेरे आए,चरणों में तेरे शीश नवाए।कष्ट मिटा दो मेरा ओ बाबा, पार करो मेरा बेड़ा।