Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Rang rangile hai rasik rasile hai,रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार,krishna bhajan

रंग रंगीले है, रसिक रसीले है, राधा रमण सरकार



तर्ज- घर से निकलते ही

रंग रंगीले है, रसिक रसीले है, राधा रमण सरकार, राधा राधा राधारमणा, राधारमणा मेरे मनमोहना । राधा राधा राधा राधा राधा, राधा राधा राधा राधा राधा।



मोर को पंख धरे सर उपर, बाँधी लट पटी पाग, श्याम सलोनी सूरत देख के, जाग उठे मेरे भाग, कानन कुण्डल नक बेसर सोहे, गल फूलन के हार, रंग रंगीले हैं, रसिक रसीले हैं, राधा रमण सरकार, राधा राधा राधारमणा, राधारमणा मेरे मनमोहना ।

मधुर मधुर याकि मंद मुस्कनिया, अधरन पान की लाली, नटवर वेश कुंचित केश, घुंघराली लट कारी, चपल नयन याके ऐसे लागे है, जैसे तिरछी कटार, रंग रंगीले हैं, रसिक रसीले हैं, राधा रमण सरकार, राधा राधा राधारमणा, राधारमणा मेरे मनमोहना।

राधारमण सारे जग पर तुमने, ऐसा जादू डाला,
एक झलक जो देखे तेरी, वो पागल कर डाला, मन बसिया रंगरसिया तुम पर, चित्र विचित्र बलिहार, रंग रंगीले हैं, रसिक रसीले हैं, राधा रमण सरकार, राधा राधा राधारमणा, राधारमणा मेरे मनमोहना।



रंग रंगीले है, रसिक रसीले है, राधा रमण सरकार, राधा राधा राधारमणा, राधारमण मेरे मनमोहना।

Leave a comment