Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Matlab ke sare log yaha sab muh dekhe ki yari hai,मतलब के सारे लोग यहां सब मुंह देखे की यारी है

मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है

मतलब के सारे लोग यहां
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है
सब मुंह देखे की यारी है



दुनिया में कौन किसी का है
दुनिया में कौन किसी का है
मतलब की दुनियादारी है
मतलब के सारे लोग यहां
मतलब के सारे लोग यहाँ
सब मुंह देखे की यारी है।



रिश्ते नाते कुटुंब कबीले
वक्त पड़े पड़ जाये ढीले
वक्त पड़े पड़ जाये ढीले
कुदरत के सारे खेल है
ये कांटों के संग संग फूल खिले
हो त्यागे बिना पाना मुश्किल है
त्यागे बिना पाना मुश्किल है
यहाँ सब के सब व्यापारी है
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है।



मौसमी अंदाज में रिश्ते बदल गए
पतझड़ अकाल सूखा पड़ा तो
निकल गए बहार जो देखी
तो लौट कर के आ गए
भाहद पे मक्खियों की
तरह भिन्न भिन्न गए
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है।



आखिर तक कौन बचा जग में
मैं भी जानूँ तू भी जाने
मैं भी जानूँ तू भी जाने
लालच ने सबको घेरा है
लालच ने सबको घेरा है
ये बात कोई भी ना माने
ये बात कोई भी ना माने
हो ईश्वर के घर देखा है सब
ईश्वर के घर देखा है सब
छोटे बड़े भिखारी है
मतलब के सारे लोग यहां
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है।




चंद सिक्कों की खनक में
ईमान बदल जाते हैं
ज़रा सी चमक दमक में
इंसान बदल जाते हैं
उम्र गुज़ारी है मैंन
भगवान के दर पर
मुराद पूरी न हो तो
भगवान बदल जाते हैं
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है।




ज्ञानी को ज्ञान पे अहम
बड़ा दानी को अहम दातारी पर
हर सोच के आगे सोच खड़ी
है सोच तेरी लाचारी पर
हो कितने आकर चले गए यहां
कितने आकर चले गए यहां
कौन सी अंतिम पारी है
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखे की यारी है।



अंधों को रोशनी
दिखाना बेकार है
सूरज के आगे दीप
ले जाना बेकार है
गुंगों को कैसे कह दूं,
गीत गा के सुनाओ
बहरों के आगे दोल
बजाना बेकार है
मतलब के सारे लोग यहां
सब मुंह देखें की यारी है

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s