Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bholenath Ne Kar Diya Kaam Damru Bajai Karke,भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के,shiv bhajan

भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।

के सारे हार गये जोर लगाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।



पलक जपते करे करिश्मा ऐसा जादूगर है।
किस्मत के कल पुरजे बदले ऐसा कारीगर है,
काम चाहे जैसा हो ये करता दिखाई कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।



ऐसा जोगी ऐसा मगारी ऐसा मस्त कलंदर,
अपने ये दरबार लगाये श्मशानों के अंदर,
बदन पे मुर्दे की बसम रमाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।



इस के आगे सेठ करे क्या पगड़ी टोपी वाला,
सब पे भारी पड़ जाता है सेठ लंगोटी वाला,
ये नाम कमाया है माल लुटाई कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।



इसको अगर न दातार कहे तो ये अपमान है इसका,जितने भी दातार जग में ये भगवन उसका,छोड़ दियां वनवारी सेठ बनाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू बजाये कर के।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s