Categories
राम भजन लिरिक्स

Ram sharan me aaja jeewan safal jo karna hai to,जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले,ram bhajan

जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

बैर जो पालोगे रघुवर से हाथ न कुछ भी आएगा। मेरा मेरा जिसको कहता तेरे हाथ से जाएगा। भाई सगे हो या हो बेटे चल देंगे सब छोड़ के।जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

लौटा दे मां सीता को तुम क्षमा तुझे मिल जाएगी। वरना तेरी करनी की फिर सजा तुझे तड़पाएगी अब भी समय है समझ जा पगले मन को राम हमें मोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

राम है मेरे बड़े दयालु तुझको भी अपना लेंगे। दिल से गया जो हरि शरण में भूल तेरी बिसरा देंगे। भव से पार जो लगना है तो अहमको अपने तोड़ देजीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे। जीवन सफल करना है तो राम से नाता जोड़ ले।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s