मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।बनूं में तेरी बांसुरिया।बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मेरा जीवन संवारो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।
एक एक स्वर तेरे होठों पे सजाऊंगी। हाथों में आके में धन्य हो जाऊंगी।मुझे हाथों में उठा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।
राधा का श्याम है तूं मीरा का श्याम है।मुझे तेरी चरणों की धूल से ही काम है। मुझे चरणों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।
तेरे हाथों में थीरकती ही जाऊंगी। जब तक बजाओगे बजती ही जाऊंगी।मुझे सुरों से बजा लो,मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।
मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मेरा जीवन संवारो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं में तेरी बांसुरिया।