Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Badi dur se aaya hu sawre kahne dil ki baat,बड़ी दूर से आया हूं सांवरे कहने दिल की बात,shyam bhajan

बड़ी दूर से आया हूं सांवरे कहने दिल की बात

बड़ी दूर से आया हूं सांवरे कहने दिल की बात लाज रखो मेरे श्याम।

मैं तो हूँ दीन अनाथ,
कहाते हो तुम दीनानाथ,
लाज रखों मेरे श्याम,
बड़ी दूर से आया हूँ सांवरे,
कहने दिल की बात,
लाज रखों मेरे श्याम।।



गम के थपेड़ो से,
हर दम ही हारा हूँ,
अपनों में रह कर भी,
मैं बेसहारा हूँ,
तुमसे ना कुछ भी छिपे है,
श्याम मेरे हालात,
लाज रखों मेरे श्याम,
बड़ी दूर से आया हूँ सांवरे,
कहने दिल की बात,
लाज रखों मेरे श्याम।।

दुनियाँ की आँखों में,
चुभने लगा हूँ मैं,
अपने ही साये से,
डरने लगा हूँ मैं,
आँखों से भी होने लगी,
अब अश्को की बरसात,
लाज रखों मेरे श्याम,
बड़ी दूर से आया हूँ सांवरे,
कहने दिल की बात,
लाज रखों मेरे श्याम।।

आंसू ही है केवल,
तुम्हे भेंट चढ़ाने को,
अब थाम लो आकर,
कान्हा दीवाने को,
झोली में ‘मोहित’ की,
डाल दो प्रेम की सौगात,
लाज रखों मेरे श्याम,
बड़ी दूर से आया हूँ सांवरे,
कहने दिल की बात,
लाज रखों मेरे श्याम।।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s