घायल हो जाएगी दुनिया हलवा हलवा चालो। जुलम करे थारी या अखियां कजलियो मत घालो।थारा नैना तीर कटार,गोरी डुबेलो मझधार।मेरी भावज रे।नैना रा वाण मत मार,भाभी मैं तो दीवाना तेरे नाम का।अरे सुन सुन ये,भाभी नैना रा वाण मत मार,भाभी मैं तो दीवाना तेरे नाम का।
अरे निहाल हुई में वारी जाऊं था जिसा भरतार मिलया।मत हटिए रे आंख से मने सेजा रा सिंगार मिलया।सिर पर साफो किलांगी धार,जा पर गोटे री किनार,मेरी भावज रे।नैना रा वाण मत मार,भाभी मैं तो दीवाना तेरे नाम का।अरे सुन सुन ये,भाभी नैना रा वाण मत मार,भाभी मैं तो दीवाना तेरे नाम का।
अरे उड़ उड़ जावे लाल चूंदडी हवा घूँघट खोले।फूल झडी सो रंग बिखरे तू कोयलडी सी बोले।थारा काला काला केश, जाने बदलियो सो देश, मेरी भावज रे।नैना रा वाण मत मार,भाभी मैं तो दीवाना तेरे नाम का।अरे सुन सुन ये,भाभी नैना रा वाण मत मार,भाभी मैं तो दीवाना तेरे नाम का।