Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hai hare ka sahara shyam lile sawar tu,है हारे का सहारा श्याम लीले सवार तू,shyam bhajan

है हारे का सहारा श्याम, लीले सवार तू,

है हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू।



है हारे का सहारा श्याम, लीले सवार तू,
तीन बाण धारी, तीन बाण धारी,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू।।

पांडवो के कुल में तुमने, जन्म ले लिया,
श्री कृष्णा को शीश का, दान दे दिया, वीर बर्बरीक बना श्री श्याम, तू सरकार है, हैं हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू,तीन बाणधारी, तीन बाण धारी,लीले सवार तू ।।



अहिलवती के लाल तूने, कमाल कर दिया, जो भी शरण में आया, मालामाल कर दिया, हारे का तू सहारा, सुनता पुकार है,हैं हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू, तीन बाण धारी, है तीन बाण धारी, लीले सवार तू।।

घर घर में तेरी चर्चा, तेरी ऊंची शान है, कलयुग में खाटू वाला,महान है, दिल में बिठाके दिलबर
को निहारता रहूं, हैं हारे का सहारा श्याम,
तीन बाण धारी,तीन बाण धारी, लीले सवार तू ।।

है हारे का सहारा श्याम, लीले सवार तू,
तीन बाण धारी, तीन बाण धारी,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू।।

Leave a comment