Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Shivratri ka tyohar hai shiv Shankar ka vaar hai,शिवरात्रि का त्यौहार है शिव शंकर का वार है,shiv bhajan

शिवरात्रि का त्यौहार है शिव शंकर का वार है।

तर्ज, आज मंगलवार है

शिवरात्रि का त्यौहार है शिव शंकर का वार है। बम भोले का वार है, शिव शंकर को भज ले प्यारे करते बेड़ा पार है।शिवरात्रि का त्यौहार है

कोई फल और फूल चढ़ावे कोई बेल और पाती है। कोई बेल और पाती है , एक लोटा जल से ही खुश हो जाते यह कैलाशी है। खुश हो जाते कैलाशी है। करते सब उद्धार है।शिव शंकर का वार है। बम भोले का वार है, शिव शंकर को भज ले प्यारे करते बेड़ा पार है।शिवरात्रि का त्यौहार है

तीन लोक के स्वामी बाबा शिव शंकर कैलाशी है, शिव शंकर कैलाशी है पीकर के भंगिया रहता अपनी धुन में अविनाशी है। अपनी धुन में अविनाशी है। सर पर गंगा की धार है। शिव शंकर का वार है। बम भोले का वार है, शिव शंकर को भज ले प्यारे करते बेड़ा पार है।शिवरात्रि का त्यौहार है

मस्तक ऊपर चंद्र बिराजे पहने सर्पों की माला है, पहने सर्पों की माला है। जटा में जिनकी गंग विराजे रूप बड़ा विक्राला है। रूप बड़ा विक्राला है। नंदी पर सवार है, शिव शंकर का वार है। बम भोले का वार है, शिव शंकर को भज ले प्यारे करते बेड़ा पार है।शिवरात्रि का त्यौहार है

जटा जूट धारी भंडारी शिव शंकर भगवान है, शिव शंकर भगवान है। तुमसा ना प्रभु कोई दानी लीला तेरी महान है, लीला तेरी महान है। देवों में देव महान है शिव शंकर भगवान है। बम भोले का वार है, शिव शंकर को भज ले प्यारे करते बेड़ा पार है।शिवरात्रि का त्यौहार है

शिवरात्रि का त्यौहार है शिव शंकर का वार है। बम भोले का वार है, शिव शंकर को भज ले प्यारे करते बेड़ा पार है।शिवरात्रि का त्यौहार है

Leave a comment